
बिहार डेस्क-रविशंकर शर्मा-बख्तियारपुर
घटना सालिमपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गाँव का है जहाँ बिजली विभाग की घोर लापरवाही से एक व्यक्ति की जान चली गयी और करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी। सोमवार की शाम रास्ते से जा रहे एक व्यक्ति के शरीर पर 440 बोल्ट बिजली का जर्जर तार टूटकर गिर गया और करंट के चपेट में आने से उक्त व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक की पहचान अनुज पटेल उर्फ कारू (42 वर्ष) करौता बहादुरपुर निवासी के रूप में की गयी है। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना बिजली विभाग को देकर बिजली कटवाया गया।

गनीमत था कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही से दिन के उजाले में एक कि जान गई, अँधेरा होता तो न जाने कई औरों की भी जान जा सकती थी। इस संदर्भ में ग्रामीणों ने बताया कि हमलोग कई बार जर्जर तार बदलने की शिकायत बिजली विभाग के बख्तियारपुर कार्यालय में किये हैं, लेकिन अब तक कुछ नही हुआ है। इधर घटना की सूचना पाते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में ले अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है। विश्वकर्मा पूजा के दिन हुई मौत से गाँव मे मातम पसर गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।