बिहार ब्रेकिंग
बिहार में प्रशासनिक पदाधिकारियों की एक बार फिर फेर बदल की गई है। इस बार बिहार के नव प्रोन्नत आईएएस अधिकारियों को नए जगह पर पोस्टिंग की गई है। प्रशासनिक पदाधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आप्त सचिव रहे दिनेश कुमार को गृह विभाग में पदस्थापित किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बात की अधिसूचना जारी कर दी है। सामान्य प्रशासन विभाग से जारी अधिसूचना के अनुसार मुख्यमंत्री के आप्त सचिव दिनेश कुमार को गृह विभाग में पदस्थापन के साथ ही आईएएस एस एस कैशर सुल्तान को भूमि सुधार विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
आइएएस वीरेन्द्र प्रसाद को सांस्कृतिक कार्य निदेशालय का निदेशक बनाया गया है। आइएएस अधिकारी नवल किशोर अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के निदेशक पद की जिम्मेदारी दी गई है। आइएएस अफसर रवि भूषण बिहार लोक सेवा आयोग का संयुक्त सचिव बनाया गया है। अरुण कुमार ठाकुर को नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के निदेशक पद की जिम्मेदारी दी है। आइएएस अफसर मोहम्मद नैय्यर इकबाल को खनन विभाग के निदेशक पद पोस्टिंग दी गई है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
बिहार लोक सेवा आयोग के संयुक्त सचिव अमरेंद्र कुमार को बीपीएससी के सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है। समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक रमेश कुमार को राज्य निशक्त्ता पटना का आयुक्त, यशस्पति मिश्र को पर्यटन विभाग का निदेशक, राजेश चौधरी को आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है। कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव को राजस्व परिषद के सचिव पद की जिम्मेदारी गई है। सर्व नारायण यादव को चकबंदी बिहार का निदेशक बनाया गया है। सर्व नारायण यादव के पास राजस्व एवं भूमि सुधार के संयुक्त सचिव का कार्यभार पर भी रहेंगा।