मुरली मनोहर श्रीवास्तव रचित गज़ल पुस्तक ‘जज्बात’ का हुआ लोकार्पण। शहनाई सभी वादनों की गंगा हैः आर के सिन्हा। शहनाई सभी वादनों की गंगा हैः प्रो नवल किशोर यादव। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 71 लोगों को किया गया सम्मानित। वेब पत्रकारों को एकजुट कर उनका सम्मान दिलाने की कोशिश करने के लिए वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल को भी किया गया सम्मानित
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
बिहार ब्रेकिंग
शहनाई नवाज भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां साहब की याद में ‘शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खां ट्रस्ट’ के तत्वाधान में बिस्मिल्लाह खां अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह-2022 का आयोजन पटना के तारामंडल सभागार में संपन्न हुआ। इस मौके पर पत्रकार, चिंतक, उद्योगपति, समाजसेवी, दानवीर, गौ वंश पर आधारित प्राकृतिक कृषि विशेषज्ञ, पूर्व राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा को लाइफ टाइम एचिवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। वहीँ वेब पत्रकारों को एकजुट कर उनका सम्मान दिलाने के लिए वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल को बिस्मिल्लाह खान अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया। वहीं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया। हरियाली मिशन, नूरसराय संस्था की ओर से पर्यावरण की सुरक्षा के लिए 101 पौधा अतिथियों को भेंट किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुरली मनोहर श्रीवास्तव द्वारा लिखित गजल की पुस्तक “जज्बात” का लोकार्पण पूर्व राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा ने किया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित आर के सिन्हा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि बिस्मिल्लाह खां बहतु सादगी से रहने वाले थे। यह कार्यक्रम काफी सराहनीय है। विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले नवोदित पीढ़ी को सम्मानित किया इसके लिए हम से जितना संभव है हमारा सहयोग रहेगा।
समारोह को संबोधित करते हुए प्रो नवल किशोर यादव ने इस कार्यक्रम के लिए आयोजक मंडल को बधाई देते हुए कहा कि शहनाई सभी वादनों की गंगा है। उस्ताद ने अपने जीवन में जो किया आज उसकी मिठास पूरी दुनिया में उन्हें स्थापित कर दिया। मुरली मनोहर श्रीवास्तव उस्ताद की स्मृति को लगातार सहेजने में लगे हुए हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खां ट्रस्ट के अध्यक्ष सह लेखक मुरली मनोहर श्रीवास्तव ने मंच संचालन करते हुए उस्ताद के हर पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि गंगा-जमनी तहजीब के प्रतीक उस्ताद की याद में कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य है समाज के प्रति समर्पित साकारात्म कार्यों को प्रोत्साहन देना। समाज में उत्कृष्ट कार्य कर अपने राज्य, देश व दुनिया में नाम रौशन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित कर उनकी प्रतिभा को प्रतिष्ठित करना है।