बिहार ब्रेकिंग
अग्निवीर योजना के विरोध में प्रदर्शन के दौरान बिहार के दस भाजपा नेताओं को प्रदान की गई वाई श्रेणी की सुरक्षा वापस कर ली गई है। भाजपा नेताओं की वाई श्रेणी सुरक्षा वापस लेने का फैसला केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लिया है। बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल, पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर, अररिया के सांसद प्रदीप सिंह, किशनगंज के एमएलसी दिलीप जायसवाल, कटिहार से एमएलसी अशोक अग्रवाल, दीघा विधायक संजीव कुमार चौरसिया, विस्फी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल और दरभंगा के विधायक संजय सरावगी को अग्निवीर योजना के विरोध के समय केंद्र सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा दी थी जो कि अब वापस ले ली गई है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
वाई श्रेणी सुरक्षा के तहत केंद्रीय बलों के दो से तीन कमांडो तैनात किए जाते हैं। ये कमांडो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ की वीआईपी सिक्योरिटी यूनिट के होते हैं।