
बिहार ब्रेकिंगः पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में किसी बैंक में अगर दारू पार्टी होने की खबर सामने आए तो हैरानी होती है खासकर यह हैरानी तब ज्यादा होती जब यह पता चला कि राजधानी पटना स्थित एसबीआई बैंक के मुख्य शाखा में यह दारू पार्टी चल रही थी। दरअसल यह इस बात की वानगी भी है कि शराब पीने वाले और बेचने वाले शराबबंदी कानून को लेकर कितने बेपरवाह हैं।
क्या है पूरा मामला?
खबर के संबंध में जो जानकारी मिल पा रही है उसके मुताबिक गांधी मैदान इलाके के SBI मेन ब्रांच में शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखाते हुए शराब की पार्टी चल रही थी. चार लोग SBI के मेन ब्रांच में बैठकर शराब पी रहे थे. ये चारों बिजली विभाग में मानदेय पर बिजली मिस्त्री का काम करते हैं.इन चारों की शराब पार्टी की खबर गांधी मैदान थाने तक पहुंच गई. खबर मिलने के बाद पुलिस ने बिना देरी किए हुए ैठप् मेन ब्रांच में धावा बोल दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शराब के नशे में चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए लोगों का नाम सत्येंद्र पासवान, अरविंद कुमार, बिट्टू कुमार और श्याम बिहारी बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि ैठप् मेन ब्रांच में कुछ लोग शराब पी रहे हैं. सूचना के मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. जांच में इन चारों के शराब पीने की पुष्टि भी हुई है. पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई चल रही है और इन चारों को शराबबंदी कानून के तहत जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. बहरहाल शराबबंदी वाले बिहार में सख्त शराबबंदी आज भी सरकार और प्रशासन के लिए चुनौती है। जब तक ऐसी खबरें सामने आती रहेगी शराबबंदी पर सवाल उठते रहेंगे।
