
बिहार ब्रेकिंगः कल जब पटना के अधिवेशन भवन में बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी एक कार्यक्रम के दौरान अपना संबोधन दे रहे थे तो अचानक बत्ती गुल हो गयी। बिजली चले जाने की वजह से डिप्टी सीएम सुशील मोदी को अपना भाषण रोकना पड़ा था। इस पर पर अब राजद नेता तेजस्वी यादव ने चुटकी ली है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘आज बड़बड़ाने और अफवाह फैलाने वाले को लालटेन का महत्व समझ में आया होगा’।

क्या हुआ था जब डिप्टी सीएम को अपना भाषण रोकना पड़ा था?
सोमवार को उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को अपना भाषण अचानक बीच मे रोकना पड़ गया, कारण था बिजली गुल! दरअसल बात है कि विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर सचिवालय स्थित अधिवेशन भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री टेक्नोलॉजी के बारे में समझा रहे थे तभी बिजली गुल हो गई। बिजली गुल होने के कारण उपमुख्यमंत्री को अपना भाषण कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। इतना ही नहीं बिजली गुल होने के कारण पूरा अधिवेशन भवन का हॉल अंधेरा हो गया।बिजली करीब दो मिनट बाद आई तब कहीं जा कर उपमुख्यमंत्री ने अपना भाषण पूरा किया। ये घटना उस जगह की है जहाँ बिहार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री अन्य मंत्री एवं आलाधिकारी बैठते हैं