बिहार ब्रेकिंग
बीपीएससी के विरोध में हजारों छात्र आज पटना की सड़कों पर उतर आये। छात्रों का आरोप है कि बीपीएससी छात्रों को ठगने का काम कर रही है। अभ्यर्थियों ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर वादाखिलाफी के आरोप लगाए। उत्तेजित छात्र बीपीएससी कार्यालय पहुँच कर प्रदर्शन करना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें पटना म्यूजियम के पास रोक दिया। छात्रों की भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया जिसमें कई छात्रों के घायल होने की भी जानकारी सामने आई है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
छात्र भी अड़े हुए थे और आयोग के एक फैसले के विरोध में लाठी खाने के लिए भी तैयार थे। बता दें कि 67वीं बीपीएससी की परीक्षा को लेकर बीते मंगलवार को आयोग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी हुआ था। जिसमें यह बताया गया कि इस बार प्रारंभिक परीक्षा एक दिन की जगह दो लिए जाएंगे, साथ ही परीक्षा के रिजल्ट भी परसेंटाइल सिस्टम के आधार पर जारी किये जाएंगे। जबकि अभ्यर्थियों की मांग है कि परीक्षा के पैटर्न में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाए। बताया जा रहा है कि ये सभी छात्र परीक्षा के पैटर्न के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे जबकि आयोग ने परीक्षा की तारीख की घोषणा भी कर दी है। बीपीएससी 67वीं पीटी परीक्षा 20 और 22 सितंबर को प्रस्तावित है लेकिन छात्र परीक्षा के पैटर्न का विराध कर रहे हैं।