बिहार ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन के साथ सरकार गठन के बाद भाजपा लगातार महागठबंधन की सरकार पर हमलावर बनी हुई है। खास कर पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी नीतीश कुमार पर हमला करने या चुटकी लेने का कोई मौका नहीं चूकते हैं। इसी कड़ी में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के बिहार दौरा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बुधवार को मुलाकात पर चुटकी ली। सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की तरह केसीआर भी परिवारवाद और भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। केसीआर का भी अपना जनाधार खत्म हो रहा है और कल नीतीश कुमार से उनका मिलना विपक्षी एकता का कॉमेडी शो का ताजा एपिसोड होगा।
प्रेस विज्ञप्ति
30.08.2022केसीआर- नीतीश मुलाकात विपक्षी एकता का ताजा कॉमेडी-शो
– सुशील कुमार मोदी
– टीआरएस भी राजद की तरह भ्रष्टाचार में डूबी परिवारवादी पार्टी
– तेलंगाना में जनाधार खो चुके हैं चंद्रशेखर रावपटना । पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) August 30, 2022
सुशील मोदी ने आगे तेलंगाना में केसीआर की पार्टी के चुनावों में पराजित होने का भी जिक्र किया और कहा कि उनकी पार्टी का जनाधार खत्म हो गया है। उस राज्य में भाजपा जो कि 4 सदस्यों वाली पार्टी थी वह 48 की हो गई और उनकी पार्टी 99 से खिसक कर 56 सीटों पर आ गई। सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव और केसीआर दोनों अपना जनाधार इस कदर खो चुके हैं कि अपनी बेटी तक को चुनाव में नहीं जीता सके।