बिहार ब्रेकिंग
बिहार में नई सरकार के विश्वास मत साबित करने से ठीक पहले राजद के नेताओं के घर सीबीआई की छापेमारी के बाद बिहार में एक बार फिर से सियासी बयानबाजी शुरू हो गई। राजद एमएलसी सुनील सिंह, राजद के सांसद फैयाज अहमद और सांसद अशफाक करीम के घर सीबीआई रेड पर बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने इसे भाजपा की केंद्र सरकार का हथकंडा और षड्यंत्र बताया तो वहीं भाजपा नेताओं ने इसे कानूनी कार्रवाई बताया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि ‘केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से डराने का काम हो रहा है। ये हमें पहले से मालूम था कि इस तरह का खेल भारत सरकार करेगी। इस तरह का काम वह पहले से करते आ रहे हैं, ये नई बात नहीं है।’ वहीं दूसरी तरफ भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने इसे कानूनी कार्रवाई बताया और कहा कि सीबीआई रेड गलत नहीं है, कानून अपना काम कर रहा है। जिन पर कार्रवाई हो रही है उनके ऊपर पहले भी छापेमारी हो चुकी है।’
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद करीब डेढ़ वर्ष पहले बिस्कोमान से करोड़ों रुपए बरामद होने का शिकायत किए थे। संभव है यह कार्रवाई उसी का परिणाम हो।