बिहार ब्रेकिंग
बिहार में अभी बीते दिनों सरकार में घटक दल नाटकीय तरीके से बदल गए। मुख्यमंत्री तो नीतीश कुमार ही रहे लेकिन सरकार की मुख्य घटक दल भाजपा से राजद हो गई। इसके बाद से बिहार में सियासी उठापटक लगातार जारी है। बुधवार को बिहार में विशेष सत्र के दौरान सरकार विश्वास मत हासिल कर बहुमत साबित करने जा रही है वहीं दूसरी तरफ राजद एमएलसी सह बिस्कोमान अध्यक्ष सुनील सिंह के पटना स्थित आवास पर सीबीआई ने बुधवार की अहले सुबह छापेमारी कर दी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
हालांकि अधिकारी अभी कुछ बोलने से बच रहे हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आखिर छापेमारी का क्या कारण है। बताया जाता है कि सुनील सिंह राजद परिवार के बहुत ही करीबी माने जाते हैं। एक तरफ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के काफी करीबी हैं तो दूसरी तरफ वे पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई भी कहे जाते हैं। पटना में उनके आवास पर छापेमारी के लिए सीआरपीएफ की टुकड़ी को भी तैनात किया गया है। इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।