बिहार ब्रेकिंग
अपराधियों के बुलंद हौसले का ताजा उदाहरण है खगड़िया की घटना जहां अपराधियों ने ड्यूटी कर रहे दो चौकीदारों को गोली मार दी। गोली बारी की घटना में एक चौकीदार की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना खगड़िया जिला के अलौली थानाक्षेत्र की जहां चौकीदार जयनारायण पासवान और श्याम सुंदर शाह हथबन गांव के बांध पर ड्यूटी में तैनात थे तभी बाइक सवार अपराधियों ने इनपर गोली चलाई।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीण और पुलिसवालों ने मिलकर घायल दोनों चौकीदार को गंभीर हालत में खगड़िया के सदर अस्पताल इलाज के भर्ती कराया। इस दौरान खगड़िया सदर अस्पताल में इलाज के दौरान स्थिति में कोई सुधार होता नहीं देख दोनों चौकीदारों को एंबुलेंस से बेगूसराय रेफर किया गया लेकिन चौकीदार जयनारायण पासवान की मौत एंबुलेंस में ही हो गई, वहीं दूसरे चौकीदार को गंभीर हालत मे बेगूसराय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हथबन बांध पर अपराधियों का बोलबाला हो गया है। लगातार बांध के पास शाम के समय छिनतई की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था जिसके बाद अलौली थाना के द्वारा दो चौकीदार की तैनाती की गई थी। चौकीदारों की तैनाती के बाद अपराध की घटना पर लगाम भी लगा था लेकिन चौकीदार की तैनाती अपराधियों के लिए मुसीबत बन गई थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी कारण से अपराधियों ने दोनो चौकीदारों को गोली मारा है। अलौली थाना प्रभारी परबेन्द्र कुमार ने बताया कि गोली लगने से दो चौकीदार जख्मी हो गए थे। बेहतर इलाज के लिए दोनों को बेगूसराय ऐंबुलेंस से भेजा गया लेकिन रास्ते में ही चौकीदार जयनारायण पासवान की मौत हो गई। घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल जो कि अपराधियों का है मिला है। घटना की पूरी जानकारी ली जा रही है।