मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव राजभवन में आयोजित मंत्रियों के शपथग्रहण में शामिल हुये।
बिहार ब्रेकिंग
नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल का मंगलवार को विस्तार किया गया। सभी नए मंत्रियों को उनकी पद और गोपनीयता की शपथ राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन में दिलाई। महागठबंधन की नई सरकार में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के अलावा कुल 31 मंत्रियों ने शपथ ली।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन स्थित राजेन्द्र मंडप में विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, आलोक कुमार मेहता, तेज प्रताप यादव, आफाक आलम, अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, सुरेंद्र प्रसाद यादव, डॉ रामानंद यादव, लेशी सिंह, मदन सहनी, कुमार सर्वजीत, ललित कुमार यादव, संतोष कुमार सुमन, संजय कुमार झा, शीला कुमारी, समीर कुमार महासेठ, चंद्रशेखर, सुमित कुमार सिंह, सुनील कुमार, अनिता देवी, जितेंद्र कुमार राय, जयंत राज, सुधाकर सिंह, मो जमा खान, मुरारी प्रसाद गौतम, कार्तिक कुमार, शमीम अहमद, शाहनवाज, सुरेंद्र राम एवं मोहम्मद इसराईल मंसूरी को मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मंत्रिमंडल में राजद से 16 जबकि जदयू से 11, कांग्रेस से 2, हम से एक और एक निर्दलीय विधायक को मंत्री बनाया गया है। नीतीश मंत्रिमंडल के 31 मंत्रियों में कुल तीन महिलाओं को जगह मिला है। इसके साथ ही मंत्रिमंडल में हर जाति की प्रतिनिधित्व का भी ध्यान रखा गया है। मंत्रिमंडल में कुल 8 मंत्री जहां यादव समुदाय से बनाए गए हैं वहीं दलित समुदाय 6, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा और मुस्लिम समुदाय से पांच पांच विधायकों को मंत्री बनाया गया है जबकि कुर्मी जाति से एक विधायक को मंत्री बनाया गया है।