बिहार ब्रेकिंग
नीतीश कुमार के एनडीए से नाता तोड़कर महागठबंधन की सरकार बनाने के बाद से भाजपा लगातार नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जदयू पर हमलावर बनी हुई है। भाजपा नेता नीतीश कुमार को पलटू राम, धोखेबाज समेत और भी कई बातें कह रहे हैं। इस बीच बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने भी नीतीश कुमार और जदयू पर हमला बोला। सुशील मोदी ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि जदयू न तो राजद की तरह वंशवादी पार्टी है और न ही भाजपा की तरह संगठन आधारित। ऐसे में नीतीश कुमार के बाद यह पार्टी या तो राजद में विलय हो जायेगी या फिर विलीन।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
सुशील मोदी के इस बयान का पलटवार करते हुए जदयू के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सुशील मोदी और भाजपा को भुलक्कड़ कहा है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 1995-1996 में जब भाजपा एक अछूत पार्टी थी, कोई भी दल अपने पास नहीं आने देती थी तब समता पार्टी के तत्कालीन नेता जॉर्ज फर्नांडिस और नीतीश कुमार फरिश्ता की तरह भाजपा की मुंबई अधिवेशन में भाग लिया और उसी वक्त समता पार्टी से गठबंधन की नींव पड़ी थी। भाजपा अछूत से छूत बनी। अगर जॉर्ज फर्नांडिस और नीतीश ने उस समय कृपा नहीं की होती तो आज भाजपा का कहीं अतापता नहीं रहता।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
उन्होंने आगे कहा कि कृतघ्नता की सीमा पार गए, बयानवीरों। अगर आपके अंदर जरा सा भी कुछ बचा है तो 1995-1996 को याद कर लीजिए। ऐसे देश जानता है कि आपकी पार्टी जब देश का इतिहास बदलने की घृणित कोशिश करने में जुटी हुई है तो पार्टी का इतिहास भूल जाना कौन सी बड़ी बात है।
.@SushilModi जी का बयान…….लगातार गलबज्जा…. मंत्री बनाया – मुख्यमंत्री बनाया।
अरे…..वर्ष 1995-96…..अछुत….अगर जॉर्ज – नीतीश की कृपा नहीं हुई रहती न, तो आज कोई अतापता…..आपकी पार्टी जब देश का इतिहास ही बदलने की घृणित कोशिश में लगी है…भुल गए तो कौन सी बड़ी बात हो गई। pic.twitter.com/t7CoNoddCq
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushJDU) August 14, 2022