
बिहार ब्रेकिंग

समस्तीपुर में रक्षाबंधन का पर्व मनाने आई महिला की शौच के लिए जाने के क्रम में अपने तीन बच्चों समेत तालाब में डूब कर मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थानाक्षेत्र के बेलसंडी पंचायत निवासी रंजीत दास की 30 वर्षीय पत्नी चंपा देवी अपने मायके सोरमार पंचायत के श्रीनाथ पारण अपने भाई को राखी बांधने आई थी। शुक्रवार की शाम वह अपने तीन बच्चे के साथ शौच के लिए निकली और जब देर शाम घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। खोजबीन के दौरान शनिवार की सुबह लोगों ने पास के तालाब में महिला समेत तीनों बच्चों का शव देखा जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
वहीं घटना की सूचना पर ग्रामीण घटनास्थल पर जुटने लगे एवं स्थानीय थाना को सूचना दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी कमलेश कुमार एवं थानाध्यक्ष चंद्रकिशोर टुडू की उपस्थिति में शव को तालाब से निकाला गया। मौके पर स्थानीय थाना की पुलिस ने उपयुक्त कागजी कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया।