बिहार ब्रेकिंग
आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के साथ कैबिनेट की पहली बैठक की। कैबिनेट की पहली बैठक में फैसला लिया गया कि विधानसभा का विशेष सत्र 24 और 25 अगस्त को बुलाई जाएगी जिसमें नई सरकार अपना बहुमत साबित करेगी। इस बात की सुचना राज्यपाल को भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद विशेष सत्र बुलाई जाएगी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
वहीँ मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर भी विशेष सत्र में चर्चा की जाएगी। विशेष सत्र के दौरान अविश्वास प्रस्ताव पास हो जाने के बाद विजय कुमार सिन्हा को विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी छोड़नी पड़ेगी और नये विधानसभा अध्यक्ष को चुना जायेगा। हालांकि चर्चाओं का बाजार गर्म है कि विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आने से पहले ही वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।