बिहार ब्रेकिंग
बिहार में अपराधियों का तांडव दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। बिहार में अपराधियों ने एक बार फिर से तांडव मचाया और जमुई में एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना जमुई के सिमुल्तल्ला थानाक्षेत्र की है जहाँ अपराधियों ने दैनिक अख़बार के पत्रकार को पांच गोलियां मारी जिससे पत्रकार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पत्रकार के घर से करीब एक किलोमीटर दूर गोपालामारन गाँव के पास बाइक सवार अपराधियों ने पत्रकार की गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक पत्रकार की पहचान गोकुल यादव के तौर पर की गई है। घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर मामले की छानबीन में जुट गई है वहीँ पत्रकार के परिजनों में मातम का महाल हो गया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
बताया जाता है कि पत्रकार गोकुल यादव अपने घर से फसल में डालने के लिए दवा लाने सिमुल्ताल्ला के लिए निकले थे तभी अपराधियों ने उनपर हमला कर उनकी हत्या कर दी। घटना के बाद परिजनों ने इलाज के लिए पत्रकार को अस्पताल पहुँचाया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना का कारण पंचायत चुनाव में आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक पत्रकार की पत्नी पंचायत चुनाव में मुखिया पद की उम्मीदवार थी जिसकी वजह से गाँव के ही कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था। उक्त विवाद में एक बार कुछ लोगों ने पत्रकार के साथ मारपीट भी की थी जिसमें दोनों पक्ष के तरफ से एफआईआर भी दर्ज कराया गया था।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मृतक के पिता नागेंद्र यादव और मामा श्यामदेव यादव ने बताया कि पंचायत चुनाव के कारण कि इस हत्या को अंजाम दिया गया है। जिन लोगों ने पूर्व में इसके साथ मारपीट की थी उन्हीं लोगों ने इसकी हत्या की है। इस मामले में सिमुलतला थानाध्यक्ष विद्यानंद कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी जहां से खोखे बरामद किए गए हैं। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों के दिए गए आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।