बिहार ब्रेकिंग
नीतीश कुमार ने बुधवार को आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। उनके साथ तेजस्वी यादव ने भी मंत्री पद की शपथ ली। नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ राज्यपाल फागू चौहान ने दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में आयोजित की गई थी जहाँ महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता मौजूद थे वहीँ भाजपा के कोई नेता दिखाई नहीं दिए। शपथ ग्रहण समारोह के बाद दोनों नेताओं ने वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया जिसके बाद दोनों नेताओं को लोगों ने बधाई दी। इस दौरान शपथ ग्रहण समारोह में लालू परिवार से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के अलावा लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव भी मौजूद रही। उनके अलावा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा जैसे बड़े नेता भी राजभवन में दिखे।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
आठवीं बार मुख्यमंत्री पद का शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार ने सभी विपक्षी दलों को 2024 के चुनाव के लिए अभी से एकजुट होने का आह्वान किया एवं कहा कि वे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं है। वहीँ उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार का पैर छू कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने इस घड़ी को पुरे बिहार के लोगों के लिए ख़ुशी की घड़ी बताया। वहीँ तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री ने भी ख़ुशी जताई। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि नीतीश कैबिनेट का फैसला भी आज ही किया जायेगा जिसमें राजद की तरफ से अवध बिहारी को विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा सकता है वहीँ कांग्रेस के बिहार प्रभारी मदन मोहन झा और अजीत शर्मा को मंत्री पद मिल सकता है।