एक गांव एक तिरंगा कार्यक्रम के तहत 13 सौ गांव में परिषद का तिरंगा झंडा फहराने एवं 60 हजार नये सदस्य बनाने का लक्ष्य। बरौनी एपीएसएम कॉलेज में अभाविप की कार्यशाला एवं विश्वविद्यालय स्तरीय बैठक
बिहार ब्रेकिंग – नीरज कुमार – बेगूसराय
एक गांव एक तिरंगा अभियान एवं सदस्यता अभियान को लेकर अभाविप विश्वविद्यालय स्तरीय कार्यशाला का आयोजन एपीएसएम कॉलेज में हुआ। बैठक में उपस्थित सदस्यों व पदाधिकारियों ने स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं वर्ग गीत के साथ कार्यक्रम का शुरुआत किया। इस अवसर पर एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह एलएनएमयू छात्रसंघ अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा विद्यार्थी परिषद स्वतंत्रता 75वें अमृत महोत्सव वर्ष के अवसर को ऐतिहासिक रूप से मनाएगी। परिषद ग्रामीण स्तर पर समाज के हर घर में भारत का अभिमान तिरंगा झंडा लेकर पहुंचे रहे हैं। जहां आज भी वास्तविक आजादी शब्द का कोई मतलब नहीं है। उन्हें भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले स्वतंत्र वीर योद्धाओं की कहानियों से अवगत कराया जा रहा है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
इस अवसर पर एबीवीपी के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजय चौधरी व विश्वविद्यालय संयोजक अशोक कुशवाहा एवं विश्व विद्यालय संगठन मंत्री दीपक मिश्रा ने कहा कि पूरे विश्व विद्यालय में एक गांव एक तिरंगा अभियान की सफलता हेतु 13 सौ गांव का लक्ष्य रखा गया है जिसमें प्रत्येक जिला अपने अपने लक्ष्य के अनुरूप प्रत्येक गांव में तिरंगा फहराएंगे। वहीं इस कार्यक्रम के निमित्त जिला नगर,एवं गांव स्तर पर भी 1- 1 पालक कार्यकर्ताओं को प्रभारी बनाया गया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
विश्वविद्यालय प्रमुख मिलन कुमार एवं विभाग प्रमुख विजेंद्र कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद इस बार पूरे मिथिला विश्वविद्यालय में 59000 सदस्यता का लक्ष्य रखा है। जिसे कॉलेज इकाई से लेकर विश्वविद्यालय इकाई के कार्यकर्ता पूरी मेहनत से लक्ष्य की प्राप्ति में लगे हैं। इस निमित्त विश्वविद्यालय सदस्यता प्रभारी, सह प्रभारी, जिला सदस्यता प्रभारी, सह प्रभारी एवं सभी इकाइयों में प्रभारी की नियुक्ति भी की गई है।ताकि सदस्यता अभियान के क्रम में प्रत्येक कोचिंग संस्थान, महाविद्यालय, प्लस टू स्कूल, छात्रावास एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों पर पहुंचकर सदस्यता अभियान को सर्व स्पर्शी बनाया जाए। प्रदेश विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख कन्हैया कुमार एवं प्रांत छात्रा सह प्रमुख श्वेतनिषा ने कहा कि सदस्यता अभियान के पूर्व विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पूरे विश्वविद्यालय में शैक्षणिक अराजकता के विरुद्ध लगातार आंदोलन करेंगे। इस हेतु सर्वप्रथम चारों जिलों में 1 दिन सामूहिक रुप से पुतला दहन, पुनः हस्ताक्षर अभियान, कुलाधिपति के नाम पत्र लेखन एवं अंत में तालाबंदी किया जाएगा।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आलोक कुमार ने कहा कि जिस प्रकार आए दिन परीक्षा परिणाम नामांकन एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में बड़े स्तर पर अनियमितता सामने आ रही है इससे साफ स्पष्ट है कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के भविष्य को लेकर चिन्तन नहीं कर रहा इसलिए विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन का कार्यक्रम भी सितंबर माह में आयोजित होगा। इस अवसर पर संगठन मंत्री सुमित कुमार, मधुबनी के जिला संयोजक विष्णु विज्ञान झा, विश्वविद्यालय सदस्यता प्रभारी अनुपम कुमार झा, बेगूसराय नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, दरभंगा नगर मंत्री सूरज कुमार, बरौनी के नगर मंत्री आनंद कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिगत शांडिल्य, विभाग सह संयोजक शिवम, छात्र नेता ध्रुव कुमार, जितेंद्र कुमार सहित परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।