
बिहार ब्रेकिंग

कश्मीर में एक बार फिर से बिहार के कामगारों को आतंकियों ने निशाना बनाया है। आतंकियों ने बिहारी कामगारों पर ग्रेनेड से हमला किया जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि गुरुवार को कश्मीर में आतंकियों ने इन कामगारों के उपर ग्रेनेड से हमला किया जिसमें बिहार के परसा निवासी मोहम्मद मुमताज की मौत हो गई जबकि रामपुर के पिता – पुत्र मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद मजबूल घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
घटना की पुष्टि कश्मीर पुलिस ने कर दी है। बताया जाता है कि उक्त मजदूर कश्मीर के गदुरा गांव में एक टेंट हाउस में काम करते थे और हमले के वक्त ये लोग सूती बिस्तर बना रहे थे। विदित हो कि घाटी में टारगेट किलिंग की यह घटना करीब दो महीने बाद आतंकियों के द्वारा की गई है। इससे पूर्व भी कश्मीर में कई प्रवासी लोगों पर हमला किया गया था जिसमें बिहार के कई लोगो की मौत भी हुई थी।