बिहार ब्रेकिंग – नीरज कुमार – बेगूसराय
बेगूसराय जिले के नगर परिषद बीहट सहायक थाना गढ़हरा क्षेत्र अंतर्गत बरौनी सिमरिया रेलखंड पर कील मुसहरी रेलवे लाइन के किनारे एक मजदूर ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गाछी टोला गढ़हरा कील वार्ड 13 निवासी राजाराम महतो का 45 वर्षीय पुत्र किशोरी कुमार महतो के रूप में की गई। जानकारों के मुताबिक घटना 3अगस्त की रात 8 बजे के आस पास की है। मृतक के देर रात अपने घर नहीं पहुंचने पर परिजन के द्वारा रात से ही खोजबीन की जा रही थी इसी दौरान रात साढ़े नौ बजे के आसपास कील मुशहरी रेल लाइन किनारे एक व्यक्ति मृत अवस्था में देखा गया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
परिजनों ने बताया कि मृतक गढ़हरा रेलवे यार्ड में गिट्टी बालू आदि रैक पर ठेकेदार के अंदर मजदूरी करते थे। मजदूरी कर लौटने के क्रम में ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो जाने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना गढ़हरा थाना प्रभारी प्रतोष कुमार घटना स्थल पहुंच मामले की छानबीन में जुट गये। ग्रामीणों के अनुसार मृतक के सर में गंभीर रूप चोट लगी। वहीं युवक के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में मातमी सन्नाटा पसर गया। रोने की चिख पुकार से पूरे गांव का माहौल गमगीन बना हुआ है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
वहीं मृतक के आवास पर गुरुवार की सुबह जदयू के प्रदेश महासचिव लालबहादुर महतो, पूर्व मुखिया गोपीनाथ साह, सिकंदर पासवान, पूर्व मुख्य पार्षद अशोक सिंह, रामनुग्रह शर्मा, बबलू सिंह, वार्ड पार्षद पंकज मिश्रा, शिवजी कुमार आदि ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस दिया। साथ ही सरकार से गरीब परिवार को मुआवजा देने की मांग की। स्थानीय गढ़हरा पुलिस ने गुरुवार की सुबह शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया। गढ़हरा थाना प्रभारी प्रतोष कुमार ने बताया कि प्रतीत होता है कि ट्रेन से की चपेट में आने से ही यह हादसा हुआ है। मामले की छानबीन की जा रही है।