नेपाल से लाकर भारत मे मूर्ति बिक्री करने की योजना थी तस्करों की-एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा
बिहार ब्रेकिंग
पश्चिम चंपारण जिला के बेतिया पुलिस ने फिर से मूर्ति तस्करों के मंसूबो पर पानी फेरते हुए तस्करों को भगवान बुद्ध की प्रतिमा को बरामद करते हुए धर दबोचा। आपको बताते चले कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार मूर्ति तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु परि उपाधीक्षक सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन करते हुए पीपरपाती पुल के पास चेकिंग के दौरान सोदरा थाना के राजपुर लाल कोठी वार्ड नंबर 13 निवासी मनोज कुमार कुशवाहा पिता स्वर्गीय हंस लाल कुशवाहा एवं उनके अन्य चार सहयोगियों के पास से एक धातु की मूर्ति पीला एवं काला रंग का वजन करीब 7.659 किलोग्राम का प्लास्टिक के झूला में रखा हुआ बरामद किया गया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
बरामद मूर्ति की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए आंकी गई है। इस संबंध में मझौलिया थाना में एनसीए टा मोनू मेट्स एंड आर्कियोलॉजिकल साइंस एंड रिमेश एक्ट के तहत कांड अंकित किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास है तथा पूर्व में भी नेपाल में धातु की मूर्ति तस्करी कर इन लोगों के द्वारा भारत में बिक्री करने का काम किया जाता रहा है। उक्त आशय की पुष्टि बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने किया।