बिहार डेस्क-विवेक कुमार-मुंगेर
“कृष्णायत योग” के प्रथम शिविर का उद्घाटन सोमवार को प्राचार्य, प्रो धीरेन्द्र कुमार धीर निधि के द्वारा “यादव छात्रावास “, पूरब सराय, मुंगेर में प्रातः सात बजे किया गया। इस अवसर पर शीतल महाशय मेमोरियल यादव छात्रावास में उद्घाटन किया गया। प्रस्तुति में स्वामी मिथिलेश शिवोहम जी व स्वामी विहारानंद जी ने प्रभु श्री कृष्ण जी के बताये मार्ग पर चल कर ही सांसारिक बाधाऔं से पार पाने की बातें कही।
महायोगेश्वर श्री कृष्ण जी के योग को “कृष्णायत योग” के माध्यम से विश्व स्तर पर पुनः विस्तारित हम सब मिलकर करें ऐसा आशीर्वाद शुभकामनाएं आप हमें प्रदान करें। 23 नवम्बर से 2 दिसम्बर 2018 तक “कृष्णायत योग” शिविर एवं श्रीमदभागवत कथा का आयोजन दुर्गा संस्था उ वि मुंगेर होने जा रहा है। जिसमें कथा व्यास बाल योगी श्रद्धेय श्री राघवेंद्र शास्त्री जी (केरल वाले) के मुखारविंद से होगा और योग शिविर योग गुरु स्वामी रंजन जी के पावन सानिध्य में अतः आप सब श्रीमद् भागवत कथा में और योग शिविर में सादर आमंत्रित हैं। इसी बीच आगामी 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक शीतल महाशय मेमोरियल यादव छात्रावास के प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा।