
बिहार ब्रेकिंग

राजस्थान के बाड़मेर में मिग फाइटर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में विमान में सवार दोनों पायलट की मौत हो गई। विमान बाड़मेर के बायतु थाना क्षेत्र के भीमडा गांव में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी से इस हादसे के बारे में बात की है। वायुसेना प्रमुख ने रक्षा मंत्री को हादसे की पूरी डिटेल साझा की है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान में हवा में ही आग लग गई थी जिसे लैंड करवाने के लिए पायलट ने दो तीन चक्कर हवा में लगाया और अंत में आग की गोले की तरह तेज धमाका के साथ विमान जमीन पर गिरा। विमान के क्रैश होने की सूचना से गांव में अफरा तफरी मच गई। गांव के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े लेकिन दोनों ही पायलट शहीद हो चुके थे। यह घटना करीब रात 9 बजे की बताई जा रही है। क्रैश होने के बाद विमान का मलबा आधा किलोमीटर दूर तक बिखर गया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
हादसे की सूचना मिलते ही जिला कलक्टर, एसपी समेत वायुसेना के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए। हादसे के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। वायुसेना ने दो पायलटों के मौत की पुष्टि की है। बताया जाता है कि एक पायलट का शव बुरी तरीके से जल चुका था जबकि दूसरे का शव भी कई टुकड़ों में बट गया था।