बिहार ब्रेकिंग
रविवार को बिहार का छपरा उस समय दहल उठा जब छपरा के खैरा इलाके के खुदाईबाग में एक पटाखा फैक्ट्री में भयंकर विस्फोट हुआ। विस्फोट में एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। विस्फोट इतना तेज था कि घर का छत और दीवार दूर दूर तक फैला पड़ा है। वहीं विस्फोट के कारण घर में मौजूद व्यक्ति के शरीर का टुकड़ा करीब 50 मीटर दूर जाकर गिरा। स्थानीय लोगों के अनुसार वहां पटाखा बनाया जाता था और पटाखा बनाने के दौरान ही यह हादसा हुआ है जिसमें एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई वहीं चार के मलबे में दबे होने की आशंका है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
धमाके की सूचना पाकर छपरा पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारी लगभग आधा दर्जन एंबुलेंस और राहत एवं बचाव दल के साथ खुदाईबाग पहुंचे। मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का कार्य शुरू किया। गौरतलब है कि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पा रही है कि धमाका ‘बम विस्फोट’ से हुआ है या पटाखा बनाने के दौरान विस्फोट हुआ है। मलबे से प्रशासन ने एक महिला समेत तीन शवों को निकाला। मलबे में अभी भी बच्चों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। धमाके में चार लोग जख्मी हुए हैं जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।