बेगूसराय में अपहरणकर्ता के घर चली बुलडोजर, रजनीश हत्याकांड के मुख्य आरोपित के घर की गई कुर्की जब्ती
बिहार ब्रेकिंग – नीरज कुमार – बेगूसराय
बेगूसराय जिला के तेघरा थाना क्षेत्र में रजनीश हत्याकांड के मुख्य आरोपी घटना के 17 दिन बाद भी तेघड़ा पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जबकि इस अपहरण एवं हत्याकांड का मुख्य चश्मदीद और इस घटना में संलिप्त राहुल सहित तीन लोग न्यायिक हिरासत में है। वहीं मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने तेघड़ा पुलिस पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश के नेतृत्व में तेघड़ा थानाध्यक्ष संजय कुमार एवं भाड़ी संख्या में पुलिसबल की मौजूदगी में शनिवार को नामजद मुख्य आरोपी आधारपुर गांव निवासी के घर बुलडोजर की मदद से कुर्की जब्ती की गई।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
डीएसपी ओम प्रकाश ने बताया तेघड़ा पुलिस विधिसम्मत कार्रवाई कर रही है। मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी भी की जा रही है। बताते चलें रजनीश का अपहरण के बाद 10 जुलाई को थाना क्षेत्र के हसनपुर ग्राम में तेजाब से जली लाश बरामद हुई थी जो कि राहुल का शव बताया गया था। हत्या के दो दिन पूर्व अधारपुर ग्राम से रजनीश कुमार का अपहरण बड़े शातिराने तरीके से किया गया था और उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया। शव मिलने की सूचना मिलने पर डीएसपी ओमप्रकाश, सर्किल इंस्पेक्टर राजीव कुमार एवं थानाध्यक्ष संजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामला की छानबीन में जुट गये। अपहृत युवक की हत्या की घटना के दिन 10 जुलाई की देर रात्रि ग्रामीण एवं पुलिस को पता चला की अपहरण की वारदात में शामिल राहुल जमुई जिला के खैरा ग्राम में अपने सम्बन्धी के यहां छिपा है जिसे देर रात तेघड़ा पुलिस की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया। लेकिन आजतक मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इस कारण स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहा है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
बताते चलें कि 10 वर्ष पूर्व रजनीश कुमार के पिता मुकेश सिंह की हत्या बछवाड़ा थाना क्षेत्र हादीपुर ग्राम में बारात से लौटने के क्रम में कर दी गई थी। तब से रजनीश की मां किरण देवी बेटे के साथ अपने मायके अधारपुर में रहने लगी। उधर हत्या कांड में अपराधी को सजा हो गई। अपराधी द्वारा केस की समझौता हेतु बराबर धमकी दी जा रही थी। मगर रजनीश की मां समझौता करने से इंकार करती रही। इसी कड़ी में पिछले दिन रजनीश का अपहरण कर हत्या किया जाना घटना में नई मोड़ की ओर ईशारा कर रहा है जो फिलहाल पुलिस जांच का विषय है। रजनीश का अपहरण कर हत्या की घटना के बाद आज भी गांव में शोक की लहर है।