बिहार ब्रेकिंग
बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और शराबबंदी को लेकर प्रशासन भी सख्त नजर आ रही है। बिहार में शराबबंदी के कारण अक्सर शराब के शौकीन लोग पड़ोसी राज्यों में जाकर अपनी तलब मिटाते हैं। अभी सावन का महीना चल रहा है और बिहार से भारी संख्या में लोग पड़ोसी राज्य झारखंड स्थित बाबा वैद्यनाथ धाम जलार्पण के लिए जा रहे हैं। इस श्रद्धालुओं में बहुत लोग शराब के भी शौकीन हैं। बीती रात जमुई पुलिस ने शराब के शौकीनों के खिलाफ सख्ती बरती और झारखंड बिहार बॉर्डर पर सघन जांच अभियान चलाया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
जांच के क्रम में कुल ग्यारह लोगों को गिरफ्तार किया गया वहीं दो गाड़ी के साथ करीब डेढ़ लीटर शराब भी जब्त किया गया। गिरफ्तार लोगों में पांच पटना के रहने वाले हैं जबकि 6 सीतामढ़ी के। जमुई पुलिस के अनुसार बिहार झारखंड बॉर्डर पर थानाध्यक्ष सी पी यादव, एलटीएफ प्रभारी मृत्युंजय पंडित, एसआई अशोक कुमार सिंह के द्वारा की गई कार्रवाई में कुल 11 लोगों को दो गाड़ी एवं करीब डेढ़ लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।