महिला सशक्तिकरण और सुशासन का दावा करने वाली राज्य सरकार के फुलवड़िया थाना की पुलिस दिनदहाड़े मारपीट और दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपियों की नहीं कर सकी है गिरफ्तारी – रौशन मिश्रा
बिहार ब्रेकिंग – नीरज कुमार – बेगूसराय
राज्य में सुशासन की सरकार का दवा कर रहे सत्तारूढ़ दल के बड़े बड़े नेताओं के लिए जमीनी स्तर पर सुरक्षा का भाव वर्तमान समय में सबसे बड़ी चुनौती है। खासकर जब स्थानीय पुलिस प्रशासन थाना क्षेत्र अंतर्गत आमलोगों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फिक्रमंद न हो। एक ऐसा ही मामला बेगूसराय जिला अंतर्गत फुलवड़िया थाना क्षेत्र का प्रकाश में आया है। स्थानीय ग्रामीण एवं बजरंग दल सदस्यों के अनुसार व पीड़ित दुकानदार मुन्ना महतो के द्वारा फुलवड़िया थाना में दिये गये लिखित आवेदन के अनुसार 7 जुलाई को फुलवड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलवड़िया तीन वार्ड पांच निवासी छोटी मोटी दुकानदारी करने वाले व्यवसायी मुन्ना महतो उसकी पत्नी और बच्चों के साथ लगभग दस की संख्या में उसी पंचायत के असामाजिक तत्वों ने सुबह आठ बजे के आसपास बुरी तरह मारपीट गाली-गलौज, दुकान को क्षतिग्रस्त कर गल्ले में रखे नौ सौ रूपये व अन्य खाद्य सामग्री लूट कर स्थानीय लोगों को इक्ट्ठा होते देख फरार हो गये। मामला तब और गंभीर हो गया जब इस दौरान उन असामाजिक तत्वों द्वारा पीड़ित दुकानदार की पत्नी के साथ दुष्कर्म का दुस्साहसिक प्रयास किया गया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
जिसके बाद पीड़ित मुन्ना महतो ने फुलवड़िया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। घटना के लगभग 15 दिन बाद व प्राथमिकी के लगभग दस दिनों बाद भी उक्त घटना में नामजद किसी भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से क्षेत्र के लोगों के बीच फुलवड़िया थाना पुलिस की कार्यशैली को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हैं। वहीं इसी मुद्दे को लेकर शनिवार को फुलवड़िया 03 कैदीवाड़ी स्थिति काली मंदिर में बजरंग दल की बैठक आयोजित हुई। सभी सदस्यों ने फुलवड़िया थाना में दर्ज कांड संख्या 118/22 में मारपीट और दुष्कर्म के सभी आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करने की बात कही गई।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
बजरंग दल के जिला संयोजक रौशन मिश्रा ने कहा महिला सशक्तिकरण और सुशासन की सरकार का दावा करने वाली राज्य सरकार की पुलिस दिनदहाड़े मारपीट और महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपियों को प्राथमिकी के दस दिनों बाद भी नहीं कर सकी है गिरफ्तार जो काफी निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं प्रखंड संयोजक मनीष बिहारी ने कहा इतनी बड़ी हिन्दू आबादी में आरोपी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है। इससे पता चलता है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं। आखिर प्रशासन की क्या मजबूरी है कि मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही।