बिहार ब्रेकिंग
भागलपुर रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी थाना के समीप सोमवार की देर रात बम मिलने से हड़कंप मच गया। बम मिलने से लोगों में दहशत का माहौल हो गया है। बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात करीब 12 बजे कुछ लोग पार्किंग एरिया में खड़े होकर बातचीत कर रहे थे तभी उन्हें हाईमास्ट लाइट की रौशनी में कुछ दूरी पर रस्सी से लिपटा पाइप लगा कुछ सामान दिखाई दिया जिसके बाद वे बम बम का हल्ला करते हुए भागे।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मामले की सूचना पर आरपीएफ इंस्पेक्टर रंधीर कुमार और जीआरपी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन डर से कोई भी हाथ लगाने का हिम्मत नहीं जुटा पा थे हैं। एक आरपीएफ इंस्पेक्टर और जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि बमनुमा प्रतीत हो रहा है। दहशत फैलाने के लिए शरारती तत्वों का यह हरकत हो सकता है। बम निरोधक दस्ता को सूचना दी गई है। हालांकि बम निरोधक दस्ता के पहुंचने तक पानी मे डालकर बम को निष्क्रिय करने का प्रयास भी जारी था। इस बीच नाथनगर इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुंच गए हैं। मुख्यालय को भी इसकी सूचना दे दी गई है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
रेलवे अधिकारियों ने मामले की सूचना एफएसएल की टीम को दी। हालांकि मौके पर एफएसएल की टीम पहुंच कर जब बम को डिफ्यूज करने लगी तो उसमें कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं था, जांच में पाया गया कि प्लास्टिक के बोतल को लपेट कर फेंका गया है जो कि किसी शरारती तत्वों ने किया है। विदित हो कि अभी दो दिनों पहले ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बिहार पुलिस को श्रावणी मेला के मद्देनजर अलर्ट जारी किया है और कहा है कि आतंकियों की नजर कांवरियों एवं कांवर मेला पर है।