बिहार ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को कई योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं पुस्तिका विमोचन करेंगे। सीएम मंगलवार की सुबह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 414.84 करोड़ की लागत से पांच योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं पुस्तिका विमोचन करेंगे। सीएम मंगलवार 341.03 करोड़ की लागत से निर्माण के लिए 9 अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय, 59.87 करोड़ की लागत से निर्माण के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही सीएम 13.94 करोड़ की लागत से निर्मित 3 जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास भवन का उद्घाटन करेंगे।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
सीएम नीतीश कुमार मुख्यमंत्री व्यवसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण योजना का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री ‘बिहार में विकास पथ पर अति पिछड़ा वर्ग’ पुस्तिका का विमोचन करेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, भवन निर्माण विभाग के मंत्री अशोक चौधरी, पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष डॉ संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि उपस्थित रहेंगे।