
बिहार ब्रेकिंग

आज सावन का पहला सोमवार है और पहले ही सोमवार से शिवभक्तों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। इस वर्ष सावन के सोमवार पर श्रद्धालुओं को बाबा भोलेनाथ का दर्शन और जलाभिषेक करने का मौका पूरे दो वर्षों बाद मिल रहा है। विगत दो वर्षों से कोरोना की वजह से सावन के महीने में भी मंदिरों को सुरक्षा की दृष्टि से बंद रखा गया था एवं श्रद्धालुओं को जलाभिषेक करने की अनुमति नहीं दी गई थी लेकिन इस बार श्रद्धालु शिवभक्ति एवं जलाभिषेक करने की खुशी में फूले नहीं समा रहे हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
सावन के पहले सोमवार के अवसर पर राजधानी पटना समेत पूरे बिहार के शिवालयों में अहले सुबह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा है। सभी मंदिर हर हर महादेव एवं ॐ नमः शिवाय के जयकारे से गुंजायमान है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार झारखंड स्थित देवघर में शिवभक्तों का जनसैलाब उमड़ा है। हर जगह पर श्रद्धालुओं एवं कांवरियों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा का व्यापक व्यवस्था किया गया है।