
बिहार ब्रेकिंग

गृह मंत्रालय ने बिहार पुलिस को सतर्क किया है जिसके बाद बिहार पुलिस ने सभी जिले की पुलिस को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। गृह मंत्रालय ने बिहार पुलिस को सतर्क करते हुए बताया है कि कांवर यात्रा पर आतंकियों की बुरी नजर है। गृह मंत्रालय के अलर्ट के बाद सभी जिलों में कांवर यात्री और कांवर यात्रा रूट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एडीजी पुलिस मुख्यालय जेएस गंगवार ने कहा कि कांवड़िया को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। जिला पुलिस के अलावे रेलवे पुलिस को भी अलर्ट रहने को कहा गया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मंदिरों और सभी कांवड़ मार्गों पर पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की गयी है। करीब 6000 जवानों को तैनात किया गया है। इन जवानों की 45 दिनों तक तैनात किया गया है। दरअसल केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को यह अलर्ट किया है कि कुछ संगठन भीड़ भाड़ वाले जगहों को निशाना बना सकते हैं। कांवर यात्रा में सबसे अधिक भीड़ रहती है। ट्रेनों में कावड़ियों की भीड़ को देखते हुए रेल जिला पुलिस को अतिरिक्त बल उपलब्ध कराने की बात कही गयी है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मिली अलर्ट के बाद राज्य पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किये हैं। एडीजी पुलिस मुख्यालय जेएस गंगवार ने कहा कि आवश्यकता होने पर और बलों को उपलब्ध कराया जाएगा। भीड़ का नियंत्रण और कावरियों की सुरक्षा करना हमारा उद्धेश्य है। कांवरियो को किसी तरह की परेशानी ना हो इसलिए बेहतर सुरक्षा व्यवस्था लागू करेगे।