
बिहार ब्रेकिंग

स्टेट चेस एसोसिएशन के निर्देश पर बेगूसराय जिला शतरंज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन बेगूसराय जिला शतरंज संघ के विशेष आमसभा की बैठक में रविवार को आरापीसीएम कॉलेज में किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य नई कार्यकारिणी का गठन था। नई कमिट का गठन एवं चुनावी प्रक्रिया में ऑल बिहार शतरज संघ से पर्यवेक्षक के रूप में हिमांशु कुमार तथा चुनाव अधिकारी के रूप में समीर कुमार सिन्हा, जयवर्धन शर्मा एवं सूरज कुमार सिन्हा की उपस्थिति में सर्वसम्मति से सम्पन्न कराया गया और बेगूसराय जिला शतरंज एसोसिएशन के जिला कमिटी की घोषणा तय निर्वाचन नियामावली के तहत किया गया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
नीरज कुमार को बेगूसराय चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध, राकेश कुमार को सचिव, दिवाकर नंदन की कोषाध्यक्ष, मानव कुमार, कृष्ण मोहन, संजीव कुमार व रविन्द्र मनोहर को उपाध्यक्ष साथ ही रूपक कुमार, रोहित वर्मा, जय कुमार मिश्रा, अभिषेक कुमार, आशीष कुमार, राजीव कुमार राय को संयुक्त सचिव निर्वाचित किया गया। बताते चलें कि नेशनल चेस एसोसिएशन एवं स्टेट चेस एसोसिएशन के निर्देश पर हर चार वर्ष पर तय नियमावली के तहत चेस एसोसिएशन की चुनावी प्रक्रिया होती है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
नवनियुक्त बेगूसराय चेस एसोसिएशन अध्यक्ष, नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं तेघरा अनुमंडल पत्रकार संघ उपाध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा एकाग्रता के साथ संतुलित मांसिकता से खेले जाने वाला शह मात का खेल शतरंज है। यह खेल में हार से प्रेरणा लेकर जीत की ओर आगे बढ़ते हुए अपने मंजिल तक पहुंचने की बारीकियां सिखलता है। बेगूसराय जिला में अन्य खेल की तरह शतरंज खेल और जुड़े खिलाड़ी और संस्था को आगे बढ़ना इन चार वर्षों में लक्ष्य होगा। वहीं चुनाव पर्यवेक्षक ने सभी निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारी को प्रमाण पत्र देकर बधाई दिया एवं कहा बेगूसराय जिला की मिट्टी में शतरंज खेल बसता है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
यहां के खिलाड़ियों ने जिला, प्रदेश और देश स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाई है। बेगूसराय जिला में शतरंज खेल और आगे बढ़े इसके लिए नई टीम अध्यक्ष नीरज कुमार की अगुवाई में आगे बढ़े। मौके पर निर्वतमान अध्यक्ष समीर सिन्हा, दीपक कुमार, अभिषेक रंजन, गंगेश मिश्रा सहित दर्जनों की संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।