बिहार ब्रेकिंग – सुमित कुमार – बेगूसराय
तेघड़ा बाजार स्टेशन रोड में संत पॉल पब्लिक स्कूल के समीप सिटीकार्ट मॉल का शुभारंभ किया गया। जिसका विधिवत् उद्घाटन तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार, डीएसपी ओमप्रकाश, संतपॉल एजुकेशनल सोसायटी के सचिव रामबली सिंह व प्रबंधक सुनील कुमार सिंह ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर एसडीओ राकेश कुमार ने कहा कि तेघड़ा जैसे छोटे शहर में सिटीकार्ट मॉल खुलना बाजार के विकसित होने का परिचायक है। यह तेघड़ा के लोगों के लिए गौरव की बात है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
डीएसपी ओमप्रकाश ने कहा कि तेघड़ा में मॉल खुलने से पुलिस की जिम्मेदारी बढती है। जिसे जिम्मेदारी पूर्वक पुलिस को निभाना है। वहीं संतपॉल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुनील कुमार सिंह ने कहा कि सिटीकार्ट मॉल तेघड़ा के आमलोगों के बजट के अंदर है। यहां सभी लोग अपने अपने बजट के मुताबिक खरीदारी कर सकेंगे।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
सिटीकार्ट के बिहार झाड़खंड हेड रोहित प्रियरंजन ने बताया कि सिटीकार्ट मॉल में हर रेंज की सामान उपलब्ध रहेगा। जहां अपनी मनमर्जी की सामग्री अपने मुताबिक मूल्य से खरीद सकेंगे। हर सामाग्री पर ऑफर और छूट मिलेगी। इधर, ग्राहको ने भी सिटीकार्ट मॉल तेघड़ा में खुलने पर हर्ष व्यक्त किया। ग्राहकों ने बताया कि सिटीकार्ट मॉल में सस्ती मूल्य पर हरेक सामान उपलब्ध है। इससे मध्यम और मजदूर वर्ग के लोग भी खरीदारी कर सकेंगे।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मौके पर अतिथियों का सम्मान चादर एवं बुके देकर किया गया। मौके पर स्टोर मैनेजर बदरे आलम, हरेराम राय, राजेंद्र प्रसाद सिंह, संजय राय, राजेंद्र प्रसाद उर्फ वकील राय, रामपुनित राय, पिंटू सिंह सहित अन्य मौजूद थे।