बिहार ब्रेकिंग
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से) के संस्थापक संरक्षक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा रमई राम का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। हमें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रमई राम जी के निधन की दुःखद खबर मिली है। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है। भगवान दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक-संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करें।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
हम के पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार सरकार में लघु जल संसाधन, अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने पूर्व मंत्री रमई राम के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वरिष्ठ समाजवादी नेता को हमने खो दिया। वह अपने क्षेत्र एवं राज्य की जनता के हमेशा करीब रहे इस कारण वह विधानसभा में 9 बार विधायक रहे ।वे कर्मठ और जन समर्पित, लोकप्रिय राजनेता थे। उनके निधन से हम ने एक कर्मठ राजनेता खो दिया, जिसकी भरपाई संभव नहीं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
पूर्व मंत्री रमई राम के निधन पर हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉक्टर दानिश रिजवान, पूर्व मंत्री (विधायक) डॉ अनिल कुमार, ज्योति मांझी (विधायक) प्रदेश अध्यक्ष बिहार (विधायक) प्रफुल्ल मांझी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी आदि हम नेताओं ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की।