
बिहार ब्रेकिंग – नीरज कुमार – पूर्वी चंपारण

गुरूवार को बिहार भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद डॉ संजय जायसवाल द्वारा रक्सौल से गाड़ी संख्या 05551 रक्सौल-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल के परिचालन का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। इस अतिरिक्त सेवा के प्रारंभ हो जाने से श्रावण मेला के दौरान यात्रियों को काफी सहुलियत होगी। अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन रक्सौल और भागलपुर के बीच छौड़ादानो, बैरगनिया, सीतामढ़ी, रून्नीसैदपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, मनकट्ठा, किऊल, जमालपुर एवं सुलतानगंज स्टेशनों पर रूकेगी।यह स्पेशल रक्सौल और भागलपुर के बीच 14 जुलाई से 11अगस्त तक सप्ताह में पांच दिन चलायी जायेगी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
गाड़ी सं 05551 रक्सौल-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 14 जुलाई से 11 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार, सोमवार, बुधवार, गुरूवार एवं शनिवार को 05.15 बजे खुलकर 15.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं 05552 भागलपुर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 14 जुलाई से 11 अगस्त तक रविवार, सोमवार, बुधवार, गुरूवार एवं शनिवार को 16.30 बजे खुलकर अगले दिन 03.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी। इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12 कोच होंगे। विभागीय जानकारी हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेन्द्र कुमार ने दी।