![](https://www.biharbreaking.com/wp-content/uploads/2018/09/1-86.jpg)
बिहार डेस्कः राजद नेता तेजस्वी यादव ने आखिरकार यह राज खोल हीं दिया कि क्यों वे सोशल मीडिया पर इतने एक्टिव रहते हैं। नई दिल्ली में आयोजित इंडिया टूडे माइंड राॅक्स 2018 में अपनी बात रखते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि सोशल मीडिया पर इसलिए एक्टिव रहता हूं क्योंकि टीवी पर सिर्फ अकेले मोदी का चेहरा दिखता है और कारण चाहे जो भी हो उन्हीं का चेहरा दिखाया जाता है। उन्होंने कहा कि मीडिया के लोग पूछते हैं कि मोदी के खिलाफ कौन नेता होगा। नेता से पहले सरकार चलाने के लिए नीति, नियम और नियत की जरूरत पड़ती है जो नरेन्द्र मोदी के पास नहीं है। मोदी तो आएंगे जाएंगे वे कोई अमृत पीकर थोड़े हीं आएं है। कार्यक्रम के दौरान अपनी बात रखते हुए तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश जी का बीजेपी में मन नहीं लग रहा है क्योंकि बीजेपी वाले उन्हें अच्छे से मजा चखा रहे हैं। महंगाई पर बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि सरकार ने आटा मंहगा कर दिया और डाटा सस्ता कर दिया है। गरीब आदमी डाटा खाएगा या आटा। भारत में तकनीक तो राजीव गांधी लेकर आये थे इसमें मोदी जी ने क्या किया है? डिजिटल इंडिया के नाम पर सरकार ने सरकारी कंपनी बीएसएनएल को ठप कर दिया और प्राइवेट कंपनी जिओ को आगे बढ़़ा दिया है। पीएम मोदी ने देश के युवाओं से दो वादे किया थे 15-15 लाख उनके खाते में लाने का वादा और हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा, और ये दोने वादे अधूरे रह गये।
पकौड़ा बेचने के लिए तैयार है युवा बस बोहनी करा दिजिए
तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम कह रहे हैं कि पकौड़े बेचना भी रोजगार है। अगर हर साल दो करोड़ लोग पकौड़े बनाएंगे तो हर घर में पकौड़े बनाने वाले लोग हो जाएंगे और इतने पकौड़े खाएगा कौन? युवा तो पकौड़ा बेचने के लिए भी तैयार है लेकिन 15 लाख में से एक-दो लाख की बोहनी तो करा दिजिए मोदी जी ताकि युवा ठेला लगा ले।
![](https://www.biharbreaking.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20230412-WA0009.jpg)