बिहार ब्रेकिंग
झारखंड के बाबा नगरी देवघर में सावन के आने से ठीक पहले खुशियां झूम उठी। देवघर में मंगलवार को एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। देवघर एयरपोर्ट पर इंडिगो के विमान से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी समेत 40 पैसेंजर ने हर हर महादेव के नारे और जयकारे लगाते हुए लैंड किया। सभी यात्रियों का स्वागत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर किया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
देवघर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी ने खुशी जाहिर की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि अब देवघर की ना केवल देश में पहचान होगी। बल्कि इस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के खुलने से अब विदेशों तक देवघर की पहचान होगी। देवघर में लैंड करने वाले पहले फ्लाइट में बैठकर देवघर आना मेरे लिए काफी ऐतिहासिक पल रहा। बता दें, इंडिगो का यह विमान देवघर में 11 बज कर 15 मिनट पर लैंड किया। मिली जानकारी के अनुसार इसी फ्लाइट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर वापस कोलकाता के लिए रवाना किया।