बेगूसराय
बरौनी औद्योगिक क्षेत्र साझा प्रयास के बैनर तले विगत तीन दिनों से चल रहे स्थानीय नागरिकों का अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल अनवरत जारी है। गर्मी और उमस के कारण तीन आंदोलनकारी संजय कुमार, संतोष पाठक एवं संजीव कुमार की स्थिति बिगड़ने लगी है। आंदोलनस्थल पर स्वास्थ्य जांच के लिए पहुंचे मेडिकल अधिकारी अभिषेक आनंद ने तीनों को दवाई एवं ओआरएस घोल लेने की सलाह दिया, लेकिन दोनों ने दवाई लेने से इंकार कर दिया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
सभी आंदोलनकारी नागरिकों ने सामूहिक रूप से कहा कि जब तक हर्ल प्रबंधन कल धरनास्थल पर दिये अपने मौखिक सहमति/आश्वासन को लिखित रूप में नहीं देता है तब तक हम आंदोलन पर डटे रहेंगे, चाहे हमारी जान ही क्यों नहीं चली जाये। संयोजक श्यामनंदन सिंह पन्नालाल ने कहा कि हर्ल प्रबंधन का मनमाना रवैया को देख-समझकर अब क्षेत्र में आम नागरिकों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है जो कि कभी भी आंदोलन को तीब्र कर सकता है। जिसकी की सारी जबाबदेही हर्ल प्रबंधन की होगी। जो प्रबंधन दावा करता है कि उनके कारखाने में काम कर रहे सभी श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी और अन्य विधिसम्मत लाभ मिल रहा है, उसी कारखाने के आम श्रमिक के खाते में मिली राशि और उसका हाजरी कार्ड का मिलान करने पर उनके दावों का सच पता चल जाता है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
डा़ कुन्दन कुमार ने कहा कि आज जब डी ग्रेड में भी आसपास के नागरिकों की बहाली नहीं हो पाई है तो हम क्षेत्रवासी कारखाना प्रबंधन से कितनी बेहतरी की उम्मीद कर सकते हैं, पूर्व मुख्य पार्षद राजेश कुमार टुना ने आंदोलन स्थल पर पहुंचकर अनशन पर बैठे नागरिकों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि आपका मांग जायज है और क्षेत्र के विकास, रोजगार और अन्य मूलभूत जरूरतों को बहाल करना हर्ल प्रबंधन की जिम्मेदारी हैं। इन मांगों पर प्रबंधन द्वारा क्षेत्रवासियों को मौखिक नहीं लिखित सहमति देनी ही होगी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
बरौनी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए कहा कि आपका आंदोलन इतिहास के सुनहरे पन्ने में दर्ज होगा। कई दशकों से यह क्षेत्र कारखाना प्रबंधकों की उपेक्षा का शिकार रहा। इन कारखाना द्वारा नागरिकों की मूलभूत सुविधा संबंधित एक भी योजना इस क्षेत्र में देखने को नहीं मिलेगा। फिर सामुदायिक विकास संबंधित सारी राशि इस 40 वर्षों में गई। आज विभिन्न खेल मैदानों के खिलाड़ी आंदोलन स्थल पर पहुंचकर संघर्ष में सहभागिता की घोषणा की है। आज के कार्यक्रम में टेबल टेनिस के बेगूसराय जिला सचिव पवन कुमार, रितेश कुमार गोल्डेन, रामकृष्ण, प्रियम, गौरव, बरौनी थर्मल पावर मजदूर यूनियन के महामंत्री शंकर शर्मा, अजीत राय, पुलकित कुमार, निगम कुमार, प्रियांशु, संजीत सहित अन्य लोगों ने सहभागिता दिया।