बिहार ब्रेकिंग – सुमित कुमार – बेगूसराय
एनटीपीसी बरौनी ने आज स्टार सीमेंट के सहयोग से बिहार में पहली बार नम राख़ (पानी मिला हुआ) की माल गाड़ी को गढ़हड़ा रेलवे यार्ड से सीमेंट फैक्टरी रवाना किया। इस मालगाड़ी में 59 डिब्बो में लगभग 3600 टन से ज्यादा बरौनी थर्मल पावर प्लांट की नम राख़ (नम राख़) को स्टार सीमेंट के संयंत्र में सीमेंट बनाने में उपयोग किया जाएगा।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए राख़ को कम मात्रा में पानी मिला कर नम किया गया तथा मिस्ट स्प्रे मशीन से पानी के छिड़काव से लोडिंग के समय उड़ने वाली धूल को भी नियंत्रित किया है। इस अवसर पर राख़ व पर्यावरण, प्रबंधन विभाग के अपर महाप्रबंधक राज किशोर प्रसाद ने बताया की एनटीपीसी बरौनी का 100% राख का उपयोग करने का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में एक अद्भुत पहल है। माल गाड़ी से राख के परिवहन से सड़क पर धूल प्रदूषण एवं कार्बन उत्सर्जन कम होगा तथा राख़ की उपयोगिता भी बढ़ेगी साथ ही भारतीय रेल्वे को व्यवसाय प्राप्त होगा।