बिहार ब्रेकिंग
भारतीय सेना के लिए आधुनिक हथियार एवं आधुनिक टेक्नोलॉजी पर रिसर्च करने वाली संस्था डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) ने शुक्रवार को एक बहुत ही उम्दा कारनामा कर दिखाया। डीआरडीओ ने बिना पायलट वाली एयरक्राफ्ट का पहला सफल परीक्षण किया जिसमें एयरक्राफ्ट बिना किसी पायलट के खुद ही टेक ऑफ से लेकर लैंडिंग तक का सारा काम ऑटोमैटिक रूप से हुआ।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
डीआरडीओ ने एक बयान में बताया कि इस एक्सरसाइज़ को शुक्रवार को कर्नाटक के चित्रदुर्ग स्थित एरोनॉटिकल टेस्ट रेंज में अंजाम दिया गया। मानव रहित हवाई वाहन यानी अनमैन्ड एरियल व्हीकल (UAV) को ऑटोनॉमस फ्लाइंग विंग टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर’ कहा जाता है। विमान के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘विमान पूरी तरह से ऑटोनॉमस मोड में ऑपरेट हुई। एयरक्राफ्ट ने एक सफलतापूर्वक उड़ान का प्रदर्शन किया, जिसमें टेकऑफ, वे पॉइंट नेविगेशन और एक स्मूथ टचडाउन शामिल है।