बिहार ब्रेकिंग
जदयू के पूर्व मंत्री एवं एमएलसी नीरज कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने एक निजी न्यूज पोर्टल को बताया कि वे ओमिक्रोन की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों को सलाह दिया है कि सभी अपना अपना टेस्ट करवा लें।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
विदित हो कि राज्य में 24 घंटे में 186 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद बिहार में 993 एक्टिव केस हो गए हैं। सबसे ज्यादा मामले पटना से सामने आ रहे हैं। पिछले कई दिनों से पटना में 100 से अधिक केस मिल रहे हैं। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने जो रिपोर्ट जारी किया है, उसके मुताबिक पटना में 90 मरीज मिले हैं, जो बिहार भर में सबसे ज्यादा है।