बिहार ब्रेकिंग
बिहार उद्योग विभाग ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। भारत सरकार की सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय ने बिहार सरकार को उद्योग के लिए द्वितीय पुरस्कार से नवाजा है। बिहार के उद्योग मंत्री ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की रोजगार और उद्योग से जुड़ी तमाम स्कीम्स की वजह से आज बिहार को यह अवॉर्ड मिल पाया है। हालांकि उद्योग के क्षेत्र में हमें अभी और बहुत काम करना है। यह अवॉर्ड हमें इस दिशा में काम करने के लिए और प्रेरित करेगा।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
उन्होंने कहा कि नेशनल एमएसएमई अवॉर्ड में बिहार को सेकंड प्राइज मिला है। केंद्र सरकार इस अवॉर्ड को उद्योग क्षेत्र में बेहतर काम करने पर देती है। उन्होंने बताया कि एमएसएमई का पहला पुरस्कार ओडिशा को मिला है, जबकि तीसरा पुरस्कार हरियाणा को। 30 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह अवॉर्ड दिल्ली में देंगे। उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन ने बिहार की जनता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस पुरस्कार के लिए धन्यवाद दिया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
उन्होंने कहा कि बिहार में उद्योग से जुड़े तमाम योजनाओं पर बहुत अच्छा काम हो रहा है। अकेले मुख्यमंत्री उद्यमी योजना ने ही 171% की छलांग लगाई है। उन्होंने बताया कि इथनोल प्रोजेक्ट में 36 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट के प्रोजेक्ट हैं। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना बिहार में काफी अच्छी चल रही है। जिस बिहार में सुई के कारखाने लगाने की बात भी नहीं होती थी, वहां अब अब कई कारखाने लग रहे हैं और लग चुके हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत कई उद्योग लगाए जा रहे हैं। वियाडा की 25 प्रतिशत जमीन एमएसएमई के लिए आरक्षित रखी गई है। बिहार में उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए विभाग कार्यरत है।