तेघड़ा में आयोजित कार्यशाला में छह जिले के लोग हुए शामिल।
बिहार ब्रेकिंग – नीरज कुमार – बेगूसराय
स्वास्थ्य और कल्याण दो दिवसीय कार्यशाला लिए पारितंत्र को समझना विषयक राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2022 के लिए दक्षिण बिहार प्रक्षेत्र का दो दिवसीय कार्यशाला रविवार को संपन्न हुआ। यह कार्यशाला राष्ट्रीय उच्च विद्यालय तेघड़ा में आयोजित था। साइंस फॉर सोसायटी राज्याध्यक्ष डॉ अरुण कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का एक सर्वोत्कृष्ट कार्यक्रम है। इसका मुख्य उद्देश्य देश के कोने कोने में जाकर विज्ञान प्रतिभाओं की खोज करना एवं बच्चों में वैज्ञानिक चेतना का अंकुरण कर उन्हें स्थानीय परिवेश में तार्किक वैज्ञानिक खोज की दिशा में आगे बढ़ाना है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
उन्होंने मुख्य उद्देश्य के तहत पारितंत्र को जानना, स्वास्थ्य, पोषण और कल्याण को बढ़ावा देना, पारितंत्र और स्वास्थ्य के लिए सामाजिक और सांस्कृतिक प्रथाएं, आत्मनिर्भरता के लिए पारितंत्र आधारित दृष्टिकोण, पारितंत्र और स्वास्थ्य के लिए तकनीकी नवाचार आदि उपविषयों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने परियोजना कार्य करने की तकनीक पर प्रकाश डाला। राष्ट्रीय शैक्षिक समिति की सदस्या डॉ निमिषा कुमारी ने पारितंत्र और स्वास्थ्य के लिए सामाजिक और सांस्कृतिक प्रथाओं से संबंधित जानकारी दी तथा विलुप्त हो रहे अनाजों, साक आदि का पारितंत्र पर प्रभाव, स्वास्थ्य और कल्याण से जुड़ाव पर प्रकाश डाला। कृष्ण विज्ञान केन्द्र के पूर्व निदेशक डॉ सतीश रंजन ने आत्म निर्भरता के लिए पारितंत्र आधारित दृष्टिकोण तथा वैज्ञानिक डॉ जावेद आलम ने पारितंत्र और स्वास्थ्य के लिए तकनीकी नवाचार पर चर्चा की।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
परियोजना निर्माण में आवश्यक दिशा निर्देश डॉ एन पी राय ने किया। डॉ फूलगेन पूर्वे ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस कार्यशाला में भागलपुर, कटिहार, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा एवं बेगूसराय के जिला रिसोर्स पर्सन को प्रमाण पत्र दिया गया। जिला समन्वयक हर्षवर्धन कुमार ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी प्रधानाध्यापक चिन्मय आनंद ने किया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मौके पर शैक्षिक समन्वयक प्रो संजय कुमार, सहायक प्राध्यापक गणपति कुमार, प्रो चुनचुन सिंह, सूर्य कान्त भारती, कामिनी कुमारी, जय प्रकाश सिंह, सायंस फॉर सोसायटी कार्यालय सचिव उमेश कुमार, डॉ अंतर्यामी कुमार, अरुण कुमार अमन, विनोद कुमार, डॉ पीके शरण सहित अन्य रिसोर्स पर्सन मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुरेश प्रसाद राय के द्वारा ऑनलाइन बैंगलोर से किया गया।