बिहार ब्रेकिंग
बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने दिल्ली में आज घोषणा किया कि देश की बड़ी कंपनियां अब बिहार में निवेश करेंगी। उन्होंने गुरुवार को दिल्ली में आयोजित सप्लाई चेन मैनेजमेंट और लॉजिस्टिक्स समिट 2022 में देश की बड़ी सप्लाई चेन और लॉजिस्टिक्स कम्पनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और बिहार में निवेश करने की अपील की। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में बढ़ते उद्योग और इसके आसपास के राज्यों और पड़ोसी देशों को मिलाकर करीब 55 करोड़ की आबादी के बड़े बाजार का फायदा बिहार में निवेश करने वालों को मिल रहा है। इसलिए बिहार में सप्लाई चेन और लॉजिस्टिक्स सेक्टर में निवेश फायदे का सौदा है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
उद्योग मंत्री ने कहा कि बिहार कनेक्टिविटी के मामले में अब देश के किसी हिस्से से कमतर नहीं है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यहां बेहतरीन सड़कों का जाल बिछ चुका है। हवाई, रेल और वाटरवेज कनेक्टिविटी भी बिहार के औद्योगिकीकरण के लिए मददगार साबित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में बढ़ते औद्योगिकीकरण और आसपास मौजूद बड़े बाजार की उपलब्धता को देखते हुए राज्य में सप्लाई चेन और लॉजिस्टिक्स सेक्टर के लिए अपार संभावनाएं हैं।