भारतीय जनता पार्टी ने अपने पूर्व प्रदेश महामंत्री सुधीर शर्मा को पार्टी से निकाल दिया है। शर्मा पर यह कार्रवाई अनुशासनहीनता को लेकर की गयी है। पार्टी ने शर्मा को 6 साल के लिए निष्कासित किया है। इस कार्रवाई की जानकारी बीजेपी के प्रदेश महामंत्री राधामोहन शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
क्यों निकाले गये शर्मा?
दरअसल सुधीर शर्मा पर बीजेपी ने जो कार्रवाई की है वो इस मामले में की है कि संगठन महामंत्री नागेन्द्र के खिलाफ पोस्टरबाजी को लेकर पार्टी ने इनसे स्पष्टीकरण मांगा था जिसका जवाब शर्मा ने नहीं दिया था। तय समय तक जवाब नहीं दिये जाने को पार्टी ने अनुशासनहीनता माना और सुधीर शर्मा की बीजेपी से छुट्टी हो गयी।