देश के 75 ऐतिहासिक स्थानों पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर केंद्रीय मंत्रियों के नेतृत्व में होगा योग प्रदर्शन कार्यक्रम
बिहार ब्रेकिंग
देश के 75 ऐतिहासिक महत्व के स्थानों पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्रियों के नेतृत्व में योग प्रदर्शन के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के मैसूर पैलेस में विशाल योग प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे। मैसूर में प्रधान मंत्री के कार्यक्रम का डीडी इंडिया पर 06:30 बजे सुबह से सीधा प्रसारण किया जाएगा।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
इधर बिहार में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को दो आईकॉनिक स्थलों- नालंदा और बोधगया- में योग प्रदर्शन का कार्यक्रम होगा। नालंदा के महाविहार में केंद्रीय विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह योग प्रदर्शन कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे। जबकि, बोधगया के महाबोधि मंदिर में इस योग प्रदर्शन कार्यक्रम का नेतृत्व केंद्रीय इस्पात मंत्री आर सी पी सिंह करेंगे। कार्यक्रम में योग को जीवन में अपनाए जाने को बढ़ावा दिया जाएगा तथा मन, शरीर और आत्मा के लिए इसके लाभों के बारे में स्मरण कराया जाएगा।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
योग प्रदर्शन कार्यक्रम विभिन्न शैक्षिक, सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, कॉर्पोरेट व अन्य नागरिक समाज संगठनों द्वारा भी आयोजित किए जाएंगे और इसमें देश भर के करोड़ों लोग शामिल होंगे। संयुक्त राष्ट्र ने “मानवता के लिए योग” को इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का विषय घोषित किया है, जिसे दुनिया भर में मंगलवार, 21 जून को मनाया जाएगा।