बिहार ब्रेकिंग
अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन अब धीरे धीरे शांत तो होने लगा है लेकिन राजनीति अभी भी लगातार चल रही है। विपक्ष अभी भी केंद्र सरकार पर हमलावर है और अग्निपथ योजना पर सवाल खड़े कर रही है। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज एक बड़ा ऐलान किया है। तेजस्वी ने ऐलान किया है कि अगर केंद्र सरकार अग्निपथ योजना को वापस नहीं लेती है तो वे 22 जून को विधानसभा से लेकर राजभवन तक पैदल मार्च करेंगे।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
इस बात की जानकारी खुद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर दी। अपने ट्वीट में तेजस्वी यादव ने लिखा है कि युवाओं को नौकरी एवं अग्निपथ योजना के वापसी की माँग को लेकर 22 जून, सुबह 9 बजे महागठबंधन के सभी माननीय विधायक विधानसभा से लेकर राजभवन तक पैदल मार्च करेंगे। इससे पहले तेजस्वी यादव ने एक अन्य ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और लिखा है कि केंद्र सरकार के द्वारा बिना सोचे समझे लाई गई योजनाएं टेक ऑफ करने से पहले क्रैश हो जाती है। ऐसी योजनाओं की अकाल मृत्यु हो जाती है लेकिन भाजपा के लोग आखिर तक फालतू में इनका हिप हिप हुर्रे करते रहते हैं और बाद में योजना वापस ले लेते हैं।