बिहार ब्रेकिंग
‘हम’ ने एक बार फिर से एनडीए में कोऑर्डिनेशन कमिटी बनाने की मांग की है। हम नेता दानिश रिजवान ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि एनडीए में कोऑर्डिनेशन कमिटी बना देने के बाद गठबंधन के सभी नेता कम से कम महीने में एक बार साथ बैठेंगे तो इससे सबके मन की बात निकलेगी। यह राज्य की सरकार और गठबंधन दोनो के लिए हितकर होगा। दानिश रिजवान ने अपने वीडियो में भाजपा पर सवाल भी खड़ा किया और कहा कि एक तरफ सरकार में भाजपा शामिल भी है और दूसरी तरफ वह सरकार के कामकाज पर सवाल भी उठा रही है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
उन्होंने कहा कि एनडीए के भीतर अविलंब को-ऑर्डिनेशन कमिटी का गठन किया जाना चाहिए ताकि सभी दलों के नेता इस कमिटी के माध्यम से अपनी बातों को एक दूसरे से शेयर कर सकें। दानिश ने कहा कि एनडीए के भीतर जिस तरीके का माहौल बन रहा है वह बिहार की सरकार और गठबंधन के लिए कही से ठीक नहीं है।