बिहार ब्रेकिंग
केंद्र सरकार की योजना अग्निपथ के विरोध में पूरे देश में प्रदर्शन काफी उग्र है। इसमें बिहार का नाम सबसे आगे है। बिहार में कई जगहों पर थाने, रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है। इस हिंसक प्रदर्शन के मामले में अब एक नई बात सामने आ रही है। सूत्रों की मानें तो प्रदर्शन के पीछे पटना के कुछ कोचिंग संस्थान का हाथ है जिसकी वजह से राज्य में प्रदर्शन ने उग्र रूप लिया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मिली जानकारी के अनुसार पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार लोगों के मोबाइल खंगालने के बाद सामने आ रहा है कि प्रदर्शन उग्र होने के पीछे पटना के 7 या 8 कोचिंग संस्थान का हाथ है। उन्होंने कहा कि हिंसक प्रदर्शन के मामले में गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में भी ये बात सामने आई कि 7 से 8 कोचिंग सेंटर्स ने इन लोगों के फोन पर हिंसक मैसेज व्हाट्सएप के जरिए भेजे हैं। उन्होंने कहा कि हम लोग पूरी तरह से अलर्ट पर हैं। इस मामले में 170 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है जिसमें से 46 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।