मनीष कुमार वर्मा अब सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग बिहार के सचिव होंगे। इसकी अधिसूचना आज जारी कर दी गयी है। मनीष कुमार वर्मा पहले से सीएम के सचिव है साथ हीं योजना एवं विकास विभाग के सचिव का प्रभार भी उन्हीं के पास है। वर्मा बिहार के परियोजना निदेशक की जिम्मेवारी भी संभाल रहे हैं साथ हीं उनके पास आपदा पुनर्वास एवं पुनर्निमाण सोसायटी/सचिव, बिहार राज्य योजना पर्षद की भी जिम्मेवारी है।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के वर्तमान सचिव अतीश चंद्रा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं, अतीश चंद्रा सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सचिव थे, जिनकी जगह मनीष वर्मा को सूचना एवं जन संपर्क विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है वहीं अतीश चंद्रा कृषि सहकारिता एवं किसान विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव बनाए गए हैं. देखना दिलचस्प होगा कि अतीश चंद्रा के उत्तराधिकारी मनीष वर्मा विभाग की जिम्मेदारियों का किस तरह से वहन करते हैं.जबकि वहीं विनय कुमार को बिहार विकास मिशन के मिशन निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। विनय कुमार सचिव ग्रामीण कार्य विभाग हैं साथ हीं मुख्यमंत्री के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी उनके पास है।